Last Updated: Monday, February 6, 2012, 08:16
वाशिंगटन: अमेरिका यात्रा पर रविवार को अमेरिका भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई अमेरिकी अधिकारियों से ईरान पर पाबंदियों तथा पाक हालात समेत कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है।
हिलेरी क्लिंटन के साथ मुलाकात पहले तय नहीं थी और आखिरी वक्त में इसे शामिल किया गया। इससे ओबामा प्रशासन द्वारा भारत-अमेरिका रिश्तों को दी जा रही अहमियत झलकती है। मथाई अपने तीन दिनी दौरे में ओबामा प्रशासन के, खासतौर पर विदेश विभाग और व्हाइट हाउस के आला अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार बैठक करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार विदेश सचिव के रूप में अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर यहां पहुंचे मथाई फॉगी बॉटम मुख्यालय में हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात करेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक मथाई के व्हाइट हाउस पहुंचने पर उनकी मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन से होने की भी संभावना है। यहां उनकी मुलाकात अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्रोमैन से होनी है।
मथाई की मुलाकात राजनीतिक मामलों के सहायक मंत्री वेंडी शरमैन और दक्षिण तथा मध्स एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लेक से भी होनी है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिकी अधिकारी मथाई से उन सभी मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे जो मजबूत द्विपक्षीय रिश्तों के तहत आते हैं। कई वैश्विक विषयों पर भी चर्चा होगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 13:50