मदर टेरेसा की संत वाली इमेज खोखली : स्टडी

मदर टेरेसा की संत वाली इमेज खोखली : स्टडी

मदर टेरेसा की संत वाली इमेज खोखली : स्टडीलंदन : `मदर टेरेसा कुछ भी रही हों लेकिन वह एक संत नहीं थीं। मदर टेरेसा की इमेज दरअसल खोखली थी।` यह दावा मदर टेरेसा पर रिसर्च करने वाले कनाडा के शोधार्थी ने किया है। शोधार्थी ने मदर टेरेसा के दीन-दुखियों की मदद के तरीके को संदेहास्पद करार देते हुए कहा कि उन्हें मीडिया कैंपेन के जरिए महिमामंडित किया गया। शोधार्थी ने मदर टेरेसा को पूजने के लिए वेटिकन पर भी सवाल खड़े किए हैं।

उक्त विवादास्पद स्टडी धर्म और विज्ञान पर आधारित पत्रिका `रिलीजस` में इस महीने प्रकाशित होने वाली है। स्टडी में कहा गया है कि वेटिकन ने मदर टेरेसा के अहम मानवीय पक्ष को नजरंदाज किया। बीमार लोगों को मिलने वाली राहत के बजाय उनकी पीड़ा को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता था। शोधार्थी का कहना है कि बीमार को ठीक करने का चमत्कार मदर टेरेसा नहीं बल्कि दवाई करती थी। मदर टरेसा का महिमामंडन वेटिकन ने खाली होते चर्चों को देखते हुए किया ताकि लोगों को धर्म की ओर लौटाया जा सके।

यह रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ मॉंन्ट्रियल्स के सर्गे लेरिवी और जेनविएव और यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा के करोल ने की है। उन्होंने अपनी स्टडी में मदर टेरेसा के बारे में प्रकाशित लेखों का अध्ययन किया। स्टडी में दावा किया गया है कि मदर टेरेसा की तस्वीर (इमेज) दरअसल खोखली थी। यह तथ्यों के आधार पर नहीं थी। बेहतर मीडिया कैंपेन के जरिए उनको महिमामंडित किया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 17:18

comments powered by Disqus