Last Updated: Monday, December 5, 2011, 03:33
मकासर : मध्य इंडानेशिया के सुलावेसी प्रांत में एक आवासीय परिसर की दीवार गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई।
दक्षिण सुलावेसी पुलिस के प्रमुख मेजर जनरल जानी वाएनल उस्मान ने बताया कि मकासर में आज सात मीटर लंबी एक दीवार ढह गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि मलबे से 11 शव बरामद किए गए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 09:03