Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 08:44
अबुजा : नाइजीरिया के उत्तरी प्रांत प्लातेउ के रियोम स्थानीय सरकार क्षेत्र में फुलानी चरवाहा समुदाय के सदस्यों ने 17 लोगों की हत्या कर दी।
एक गांववाले ने पीटीआई को फोन पर बताया कि सोप गांव में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है जहां अज्ञात हमलावरों द्वारा कल रात आठ लोगों की हत्या की गई।
लेकिन पुलिस प्रवक्ता इमानुएल अबुह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को केवल छह शव मिले।
गांववाले ने कहा कि एक दिन पूर्व बारकिन लाडी में इसी तरह के हमले में तीन अन्य लोगों की मृत्यु हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 08:44