Last Updated: Friday, January 25, 2013, 20:24
अबुजा : नाइजीरिया के उत्तर मध्य प्रांत प्लेतेयाउ में दो समुदायों के बीच ताजा संघर्षों में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। प्रांत के वासे स्थानीय प्रशासन क्षेत्र के वडाता में एक ग्रामीण इलाके में कल फुलानी चरवाहा और तारोह समुदाय के सदस्यों के बीच संघर्ष हुआ। इन समुदायों के बीच अतीत में भी इस तरह के कई संघर्ष हुए हैं।
एक सूत्र ने कहा कि तारोह समुदाय के एक लापता युवा सदस्य का क्षत विक्षत शव पास की झाड़ी से बरामद होने के बाद गुरूवार को तड़के झड़प हुई। उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। सेना के प्रवक्ता कप्तान मुस्तफा सालिसु ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 20:24