मनमोहन दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर - Zee News हिंदी

मनमोहन दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर



प्रिटोरिया :  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह त्रिपक्षीय भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए।

 

समझा जाता है कि इस सम्मेलन में जटिल आर्थिक परिदृश्य और संयुक्त राष्ट्र में सुधार जैसे वैश्विक मुद्दे छाए रहेंगे।तीन दिवसीय यात्रा में सिंह ब्राजील के राष्ट्रपति डील्मा रौसेफ और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जेकब जुमा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे और व्यापार, उर्जा तथा अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

 

नयी दिल्ली से रवाना होने से पहले सिंह ने कहा, हम अपने आईबीएसएस सहयोगियों के साथ खास कर फ्रांस में होने जा रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के संदर्भ में वर्तमान वैश्विक आर्थिक और वित्तीय हालात पर विचारों का आदान प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं। यूरोप में छाए संकट के मद्देनजर जटिल हो गई आर्थिक स्थिति को दूर करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर तीनों नेता विचार विमर्श करेंगे।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 09:43

comments powered by Disqus