मनमोहन-नवाज की बैठक के पक्ष में भारत-पाक सांसद

मनमोहन-नवाज की बैठक के पक्ष में भारत-पाक सांसद

इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान के सांसदों के एक समूह ने शुक्रवार को शांति के दरवाजे खोले रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात का मजबूती से समर्थन किया।

भाजपा सहित 11 दलों के 13 भारतीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां पाकिस्तानी समकक्षों के साथ ‘ट्रैक टू’ बातचीत की।

पाकिस्तान-भारत सांसदों के बीच पांचवीं वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया कि सांसदों ने आशा जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और अच्छे रिश्तों के दरवाजे खोले रखने के लिए न्यूयार्क में दोनों प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे।

उन्होंने शांति की प्रक्रिया तेज करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता बहाल करने के लिए दोनों सरकारों से अनुरोध किया और इसी के साथ वार्ता प्रक्रिया की निरंतरता बनाये रखने से जुड़े मुद्दों पर गंभीर कार्यवाही की जरूरत पर बल दिया।

सांसदों ने दोनों देशों की सरकारों से जम्मू कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए कहा। इस प्रतिनिधिमंडल के नेता मणिशंकर अय्यर ने स्पष्ट किया कि यह समूह सरकार को केवल सलाह दे सकता है लेकिन अंतिम फैसला सरकार द्वारा ही किया जाएगा।

इस समूह के सदस्य भाजपा नेता कीर्ति आजाद ने वार्ता की जरूरत को रेखांकित किया लेकिन कहा कि पाकिस्तान को भारत की चिंताओं पर गौर करना चाहिए। अय्यर ने पाकिस्तान के पहले लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण पर खुशी जताई। पाकिस्तान के समूह में 50 सांसद शामिल थे जिसमें लगभग सभी राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व था।

एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय सांसदों से पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों और आगामी लोकसभा चुनावों में पाकिस्तान के चुनावी मुद्दा बनने के बारे में सवाल पूछे गये। अय्यर ने कहा कि यह बेकार की बात है क्योंकि पाकिस्तान भारत में कभी भी चुनावी मुद्दा नहीं रहा।

आजाद से नरेंद्र मोदी के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के बाद अपने पहले भाषण में पाकिस्तान का जिक्र करने के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा कि मोदी ने उन्हीं चिंताओं को व्यक्त किया जिन्हें मैंने यहां रखा। पाकिस्तान चुनावी मुद्दा नहीं है। सांसदों ने अमृतसर से लाहौर के बीच प्रस्तावित 500 मेगावाट लिंक सहित बिजली व्यापार और भारत से पाकिस्तान के लिए गैस आपूर्ति चालू करने के लिए किये जा रहे कार्यों का स्वागत किया।

First Published: Friday, September 20, 2013, 19:43

comments powered by Disqus