Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 03:45
इस्लामाबाद : राजस्थान में हत्या के मामले में वर्षों तक जेल में बंद रहे पाकिस्तानी वैज्ञानिक खलील चिश्ती मंगलवार को अपने देश पहुंच गए। चिश्ती ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दयालु व्यक्ति बताया और कहा कि उन्होंने उनकी मदद की।
भारत के उच्चतम न्यायालय ने 10 मई को चिश्ती को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी थी। चिश्ती राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा भेजे गए विशेष विमान के जरिए दिल्ली से इस्लामाबाद पहंचे।
बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गृह मंत्री रहमान मलिक ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर हवाई लोगों की भीड़ भी थी। वह व्हीलचेयर पर हवाई अड्डे से बाहर आए।
चिश्ती ने संवाददाताओं से कहा, मुझे कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन अल्लाह का करम है कि राष्ट्रपति जरदारी को भारत जाने का मौका मिला और उन्होंने भारतीय नेताओं के साथ मेरा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, भारतीय प्रधानमंत्री नरमदिल इंसान हैं और उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं की फरियाद सुनी। मेरी हालत देखते हुए उन्होंने मेरी मदद की। यहां के चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि कराची में चिश्ती के परिवार वालों ने उनके स्वागत के लिए पूरे घर को सजाया है।
जरदारी ने चिश्ती को भारत से आज वापस लाने के लिए एक विशेष विमान भेजा था। 82 साल के चिश्ती हत्या के एक मामले में शामिल होने के आरोप में राजस्थान में करीब दो दशकों से जेल में बंद थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 09:43