Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 00:31

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा वाशिंगटन में भारतीय राजदूत निरूपमा राव मौजूद थीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि वह न्यूयॉर्क में शरीफ से मुलाकात को लेकर आशान्वित हैं लेकिन कल जम्मू के पास दोहरे आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के विरुद्ध कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है और देश के अंदर मुलाकात को रद्द करने की मांग उठ रही है। ओबामा के साथ बातचीत पर उन्होंने कहा, ‘हमने अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत क्षेत्र में हालात पर चर्चा की। मैंने राष्ट्रपति ओबामा को उन कठिनाइयों के बारे में बताया जिनका हम पाकिस्तान में अब भी आतंकवाद का केंद्र बना होने से सामना कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के लिए आशान्वित हूं भले ही हमारे उपमहाद्वीप में आतंकवादी ताकतों के अब भी सक्रिय होने से अपेक्षाओं को थोड़ा कम करना होगा।’
ओबामा ने कहा कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के संबंध में बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘हमें पाकिस्तान और उप महाद्वीप में तनाव में शांतिपूर्ण तरीके से कमी के हमारे साझा हितों पर चर्चा करने का मौका मिला।’ पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए ओबामा ने कहा, ‘हम भारत और पाकिस्तान के बीच सहयोग में सुधार में सतत रूचि रखने के लिए प्रधानमंत्री सिंह के बेहद शुक्रगुजार हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 28, 2013, 00:31