मनमोहन से मिलने को उत्सुक हैं ओबामा : व्हाइट हाउस

मनमोहन से मिलने को उत्सुक हैं ओबामा : व्हाइट हाउस

मनमोहन से मिलने को उत्सुक हैं ओबामा : व्हाइट हाउस वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ओवल ऑफिस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने को उत्सुक हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और द्विपक्षीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ओबामा बैठक के लिए काफी उत्सुक हैं। कार्नी ने ये बातें सिंह के अमेरिकी राजधानी में पहुंचने से पहले कहीं।

कार्नी ने कहा कि वह सभी मुद्दों और अमेरिका और भारत के साझा उद्देश्यों के बारे में चर्चा करने को उत्सुक हैं। सिंह कल वाशिंगटन पहुंचेंगे और शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ओबामा से मिलेंगे। दोनों पक्षों के अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं के व्यापक द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 09:33

comments powered by Disqus