मरीन पर इटली ने भारतीय राजदूत को तलब किया

मरीन पर इटली ने भारतीय राजदूत को तलब किया

रोम: इटली ने भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अपने दो मरीन के मामले को लेकर भारतीय राजदूत को इस बात पर जोर देने के लिए तलब किया कि इस संबंध में भारत का उच्चतम न्यायालय जल्द फैसला दे।

इटली का कहना है कि गोलीबारी अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में हुई और ऐसे में यह मामला रोम के अधिकार क्षेत्र में होना चाहिए।

भारत का कहना है कि पोत भारतीय जल क्षेत्र में था। भारतीय उच्चतम न्यायालय को इटली की याचिका पर फैसला करना है जिसमें मांग की गई है कि दोनों मरीन के खिलाफ इटली के भीतर मुकदमा चलाया जाए।

इतालवी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह बेहद अजीब है कि मामले की जिरह तीन महीने पहले पूरी हो गई, लेकिन अदालत का फैसला अब तक नहीं आया। इटली की सरकार ने कहा कि इस मामले में फैसला क्रिसमस से पहले आना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 00:05

comments powered by Disqus