मर्जी के खिलाफ शादी पर लाहौर में ऑनर किलिंग

मर्जी के खिलाफ शादी पर लाहौर में ऑनर किलिंग

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपने परिवारों की इच्छा के खिलाफ शादी करने के बाद अदालत से बाहर निकलते वक्त एक व्यक्ति और एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार को लाहौर से 80 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले के अदालत परिसर में हुई।

पुलिस ने बताया कि यास्मीन (19) अपने 21 वर्षीय रिश्तेदार नसीर अवान के साथ भाग गई थी और दीवानी न्यायाधीश के समक्ष शादी के लिए उपस्थित हुई। उन्होंने न्यायाधीश से कहा कि उनकी जान खतरे में है क्योंकि उनका परिवार शादी करने के उनके फैसले से नाखुश है। शादी करने के बाद जब वे अदालत से निकल रहे थे तभी यास्मीन के चाचा फारूक अवान और एक अन्य व्यक्ति ने दंपति पर गोली चलाई। गोली लगने से दोनों की तत्काल मौत हो गई।

अदालत परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अवान को पकड़ लिया लेकिन सह अपराधी फरार हो गया। अवान ने पुलिस से कहा कि उसने परिवार की छवि को धूमिल करने के लिए दंपति की हत्या की। पुलिस के अनुसार उसने कहा, ‘यास्मीन के भागने के बाद हमारे पास लड़के और लड़की की हत्या करने के सिवा और कोई विकल्प नहीं बचा था।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 14:57

comments powered by Disqus