Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 09:51

लंदन : जून में अपनी कंपनी न्यूज इंटरनेशनल की फिल्म और टेलीविजन शाखा से समाचार पत्रों को अलग करने के बाद मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने अब ब्रिटेन स्थित समाचार पत्रों के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। मर्डोक के फैसले से मीडिया जगत में इस बात को हवा मिल गई है कि मर्डोक फोन हैकिंग की वजह से विवादों में आए ब्रिटेन स्थित अपने समाचार पत्रों को बेचने की तैयारी कर रहे हैं।
शनिवार को भेजे एक ईमेल में ‘द टाइम्स’, ‘द संडे टाइम्स’ और ‘द सन’ को बताया गया कि ब्रिटिश समाचार पत्रों जिनमें न्यू ऑफ द वर्ल्ड समूह भी शामिल है, के बोर्ड में अपने पदों को छोड़ने के बावजूद मर्डोक अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
न्यूज इंटरनेशनल के प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले हफ्ते मर्डोक ने कई समाचार पत्रों के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। इनमें से कई ब्रिटेन और अमेरिका में छोटे सहायक बोर्ड हैं।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘यह कंपनी के विभाजन से पहले औद्योगिक घरानों द्वारा किए जाने वाले सुधार से ज्यादा कुछ नहीं है।’ न्यूज कॉर्प की योजना खुद को दो कंपनियों में विभाजित करने की है। कंपनी टीवी और फिल्म उपक्रमों से अपने समाचार पत्रों और पुस्तक प्रकाशन को अलग करना चाहती है। मर्डोक दोनों ही कंपनियों के अध्यक्ष होंगे लेकिन टीवी एवं फिल्म उपक्रमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 09:51