मर्डोक से कोई समझौता नहीं: कैमरन - Zee News हिंदी

मर्डोक से कोई समझौता नहीं: कैमरन

लंदन : संस्कृति मंत्री के कार्यालय तथा न्यूज इंटरनेशनल के बीच ईमेल के आदान-प्रदान के पिछले सप्ताह खुलासे के बाद सांसत में फंसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस बात पर जोर दिया कि दिग्गज मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोक के साथ बी स्काई बी के अधिग्रहण की बोली पर कोई समझौता नहीं किया गया था।

 

बीबीसी पर एंड्रियू मार्र के बहुचर्चित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि उन्होंने अन्य समाचार सगंठनों के साथ मर्डोक के समाचार संगठनों से समर्थन चाहा था लेकिन उन्होंने सरकारी नीतियों में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया जो समाचार पत्रों के मालिकों के व्यावसायिक हितों के अनुरूप हो। कैमरन ने कहा, ‘यह कहना पूरी तरह गलत होगा कि हमारे बीच कोई समझौता हुआ था। ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ था।’ कैमरन और संस्कृति मंत्री जे. हंट ने अबतक मामले का पुरजोर विरोध किया है। मंत्री के कार्यालय द्वारा संहिता के उल्लंघन के आरोप को लेकर हंट पर पद छोड़ने का खासा दबाव था जिसका दोनों ने विरोध किया है।

 

मामले के खुलासे के बाद हंट के सलाहकार एडम स्मिथ को पद छोड़ना पड़ा जबकि मंत्री लेवेसोन जांच के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। लेबर पार्टी के अनुसार मंत्री के कार्यालय तथा न्यूज इंटरनेशनल के बीच ईमेल के आदान-प्रदान का मतलब है कि मडरेक की कंपनी का सरकार पर प्रभाव था। बी स्कार्इ बी के शेयर के लिये बोली लगाने वाले अन्य बोलीदाताओं को इस प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं था। मामले के खुलासे के बाद अरबों पौंड की अधिग्रहण बोली को वापस ले लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 21:47

comments powered by Disqus