मलाला की खातिर मडोना ने गाया गीत

मलाला की खातिर मडोना ने गाया गीत

लॉस एंजिलिस : मडोना ने एक हालिया कार्यक्रम में अपना एक गीत 14 वर्षीय किशोरी मलाला यूसुफजई के नाम समर्पित किया, जिसे तालिबान ने गोली मार दी थी।

मडोना ने लॉस एंजिलिस में एक स्टेज शो के दौरान शिक्षा कार्यकर्ता मलाला के नाम अपना एक गीत समर्पित किया। कार्यक्रम में उनके 18,000 प्रशंसक मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के मिंगोरा में मलाला को गोली मार दी गई थी।

मडोना ने कहा, ‘इस घटना ने मुझे आहत कर दिया। एक ब्लॉग लिखने के चलते 14 वर्षीय इस पाकिस्तानी लड़की पर एक स्कूल बस में गोली चलाई गई थी।’’ मलाला अपने ब्लॉग में शिक्षा की जरूरत विषय पर लिखती हैं।

उन्होंने कहा, ‘तालिबान ने उसकी बस रोक दी और उस पर गोली चला दी।’गौरतलब है कि मलाला शिक्षा के अधिकार के प्रति ध्यान आकषिर्त करने को लेकर तालिबान का कोपभाजन बनी है। वह 11 साल की उम्र से बीबीसी पर एक ऑनलाइन डायरी लिखकर अपना अभियान चला रही हैं।

मडोना ने अपने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आह्वान करते हुए कहा, ‘शिक्षा का समर्थन कीजिए। महिलाओं का समर्थन करने वाले लोगों का समर्थन करिए।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 14:33

comments powered by Disqus