मलाला की खोपड़ी का ऑपरेशन किया जाएगा

मलाला की खोपड़ी का ऑपरेशन किया जाएगा

मलाला की खोपड़ी का ऑपरेशन किया जाएगालंदन: तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तान की साहसी लड़की मलाला यूसुफजई की खोपड़ी का अगले कुछ हफ्तों में आपरेशन (क्रैनियल रिकंस्ट्रकटिव सर्जरी) किया जाएगा।

लड़कियों की शिक्षा की पुरजोर पैरवी करने वाली 15 साल की मलाला को पिछले साल अक्तूबर में तालिबान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। गोली उसके सिर में लगी थी। बाद में बेहतर उपचार के लिए उसे बर्मिंघम स्थित क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स बर्मिंघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर डेव रोजर ने कहा कि जनवरी के आखिर अथवा फरवरी की शुरुआत में मलाला की खोपड़ी की सर्जरी की जाएगी।

मलाला के अब ब्रिटेन में स्थायी आवास हासिल करने की संभावना है क्योंकि उनके पिता जियाउद्दीन यूसुफजई को बर्मिंघम स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में नौकरी दे दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 11:55

comments powered by Disqus