मलाला की तारीफ में एंजलीना जॉली ने पढ़े कसीदे| Malala Yusufjai

मलाला की तारीफ में एंजलीना जॉली ने पढ़े कसीदे

मलाला की तारीफ में एंजलीना जॉली ने पढ़े कसीदे लास एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जॉली ने पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिये आवाज बुलंद करने के कारण तालिबानी हमला झेलने वाली 14 वर्षीय लड़की मलाला यूसुफजई की प्रशंसा की।

उन्होंने इस हमले के बावजूद अपना हौसला बनाये रखने के लिये मलाला की बहादुरी की तारीफ की।

‘ऐस शोबिज’ के अनुसार यह 37 वर्षीय अभिनेत्री एवं संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत 4 अप्रैल को न्यूयार्क में आयोजित ‘2013 वूमन इन दी वर्ल्ड’ में शामिल हुयी थी।

मलाला ने एक वीडियो संदेश के जरिये इस सम्मेलन में अपनी बात कही थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 18:58

comments powered by Disqus