Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 14:01
इस्लामाबाद : तालिबान के हमले में मलाला यूसुफजई के साथ घायल हुई उसकी एक सहेली के घर के निकट मंगलवार को हुए बम विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।
सरकारी प्रसारण सेवा रेडियो पाकिस्तान के अनुसार यह विस्फोट स्वात घाटी में कायनात अहमद के घर के पीछे हुआ। यह स्थान इस्लामाबाद से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर है।
अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और सात स्थानीय लोग घायल हो गए।
बीते नौ अक्तूबर को स्वात के मिनगोरा कस्बे में मलाला पर हुए हमले में कायनात और शाजिया रहमान नामक दो लड़कियां भी घायल हुई थीं। अब ये दोनों स्कूल लौट चुकी हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने मलाला पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 14:01