Last Updated: Monday, October 22, 2012, 19:36
लंदन : पाकिस्तानी किशोरी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के स्वास्थ्य में धीमी गति से सुधार हो रहा है। क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, मलाला की हालत में धीमी गति से सुधार हो रहा है। मलाला का अस्पताल में गत एक सप्ताह से इलाज चल रहा है।
क्वीन एलिाजाबेथ और बर्मिंघम चिल्ड्रेन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल उसकी देखरेख कर रहा है। ट्रस्ट की वेबसाइट पर उसके समर्थन में चार हजार से अधिक संदेश प्रेषित किए गए हैं।
अस्पताल के चिकित्सका निदेशक डा. डेव रोजर ने इससे पहले कहा था कि 15 वर्षीया मलाला अब सहारा लेकर खड़ी हो पा रही है और लिखकर अपनी बात कह रही है।
पाकिस्तान में तालिबान का गढ़ रही स्वात घाटी में तालिबान ने लड़कियों की शिक्षा की हिमायत करने के लिए मलाला को सबक सिखाने के वास्ते उसे सिर में गोली मारी थी। इस हमले की पूरे विश्व में निंदा की गई थी। उसे बेहतर इलाज के लिए लंदन लाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 19:36