Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 08:47

लंदन: महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली 14 वर्षीय पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई का ब्रिटेन के अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।
बर्मिंघम में क्वीन एलिजबेथ हॉस्पिटल के डॉक्टर डेविड रोजर ने बीती रात एक बयान में कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञों का दल मलाला की अदम्य जिजीविषा और हिम्मत से प्रभावित है।
कल दोपहर को डॉक्टरों ने कहा था कि मलाला की हालत स्थिर है और उस पर इलाज का असर होने से संकेत मिलता है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी।
इस बीच, मलाला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ साथ अस्पताल को उसकी आर्थिक मदद करने और उसके प्रति समर्थन के लिए भी लगातार संदेश मिल रहे हैं।
ट्रस्ट की वेबसाइट पर एक संदेश पट्टिका तैयार की गई है जहां मलाला के शुभचिंतक उसके बारे में अपने संदेश लिख रहे हैं। महिलाओं की शिक्षा के लिए उसके अभियान की वजह से उसे बीते मंगलवार को तालिबान के एक आतंकवादी ने गोली मार दी थी।
मलाला को दो दिन पहले यानी सोमवार को इलाज के लिए हवाई एम्बुलेन्स से पाकिस्तान से ब्रिटेन के बर्मिंघम स्थित क्वीन एलिजबेथ हॉस्पिटल लाया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 08:47