Last Updated: Friday, November 2, 2012, 21:20

लंदन : लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज बुलंद करने के कारण तालिबानी आतंकियों की ओर से सिर में गोली में मारे जाने के बाद ब्रिटेन में इलाज करा रहीं पाकिस्तान की किशोरी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के स्वास्थ्य में सुधार जारी है।
बर्मिंघम स्थित महारानी एलिजाबेथ अस्पताल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया,‘मलाला यूसुफजई का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार जारी है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।’
बयान में कहा गया है कि अब पांच नवंबर तक मलाला की हालत के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि मलाला को नौ अक्तूबर को गोली मारी गई थी और पाकिस्तान में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए ब्रिटेन लाया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 21:20