मलाला की हालत स्थिर : डॉक्टर

मलाला की हालत स्थिर : डॉक्टर

मलाला की हालत स्थिर : डॉक्टर लंदन : लड़कियों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए तालिबान द्वारा गोली मार दी गई पाकिस्तानी छात्रा मलाला यूसुफजई ने यहां ब्रिटेन के एक अस्पताल में आराम से एक और रात बिताई और उसकी हालत शनिवार को स्थिर रही।

अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मलाला यूसुफजई की आज हालत स्थिर है तथा उसने रानी एलिजाबेथ अस्पताल बर्मिंघम में एक और रात आराम से बिताई।

इस दौरान रानी एलिजाबेथ और बर्मिंघम बाल चिकित्सालय के एक चिकित्सा दल ने उसकी देखरेख की। पंद्रह वर्षीय मलाला के पिता जिआउद्दीन ने अपने परिवार के साथ उससे मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘मलाला बहुत हल्की मदद से चल रही है और बेहद उत्साहजनक तरीके से उसका स्वास्थ्य सुधर रहा है।’
उल्लेखनीय है कि नौ अक्तूबर को मलाला को स्वात घाटी में उसके गृह कस्बे मिंगोरा में तालिबान ने गोली मार दी थी और आपातकालीन चिकित्सा के लिये उसे रावलपिंडी से 11 दिन पहले ब्रिटेन ले आया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 20:25

comments powered by Disqus