मलाला के दिमाग की दो सफल सर्जरी: अस्पताल--Malala undergoes two successful surgeries: Hospital

मलाला के दिमाग की दो सफल सर्जरी: अस्पताल

मलाला के दिमाग की दो सफल सर्जरी: अस्पताल लंदन : तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तान की 15 वर्षीय लड़की मलाला यूसुफजई के दिमाग की दो सफल सर्जरी की गई है। बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल ने कहा है कि कल दो आपरेशनों में मलाल के मस्तिष्क में टाइटेनियम की प्लेट और कॉचलेयर सफलतापूर्वक स्थापित कर दी गई। मलाला पर बीते साल अक्तूबर में तालिबान ने हमला किया था। आतंकवादियों की ओर से चलाई गई गोली उनके सिर में लगी थी।

पाकिस्तान में ही चिकित्सकों ने उनके सिर से गोली निकाल दी थी। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन लाया गया। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि मलाला की सेहत में निरंतर सुधार हो रहा है और सर्जरी के बाद उसकी हालत स्थिर है। सर्जरी पांच घंटों तक चली।

कुछ हफ्तों के विशेष उपचार के बाद पिछले महीने ही मलाला को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और अब दिमाग से जुड़े जरूरी आपरेशन के लिए उन्हें फिर भर्ती किया गया। पिछली बार अस्पताल में रहने के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सहित कई प्रमुख लोग उससे मिलने के लिए अस्पताल आए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 21:49

comments powered by Disqus