Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 20:50

लंदन : तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के दिमाग की जल्द ही एक और सर्जरी की जाएगी। चिकित्सकों का कहना है कि मलाला के पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी महीनों का वक्त लग सकता है।
बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के सर्जन अगले 10 दिन के भीतर मलाला के दिमाग की अंतिम सर्जरी करेंगे। तीन घंटे के आपरेशन के दौरान उसके सिर में गोली लगने से हुए छेद को भरने के लिए टाइटेनियम की प्लेट लगाई जाएगी।
चिकित्सकों ने उम्मीद जताई है कि मलाला के दिमाग की यह आखिरी सर्जरी होगी और फिर वह कुछ महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाएगी।
इस महीने की शुरुआत में 15 साल की मलाला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बीते नौ अक्तूबर को पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान के हमले में वह घायल हो गई थी।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर डेव रोजर ने कहा,‘मलाला की हालत में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और यह उसकी ताकत एवं स्वस्थ होने की प्रबल इच्छा का प्रमाण है।’
उन्होंने कहा कि मलाला के पूरी तरह से स्वस्थ होने में 15 से 18 महीने का वक्त लग सकता है।
डॉक्टर रोजर ने कहा,‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान में की गई सर्जरी से मलाला की जान बची। अगर वहां इस उच्च स्तर की सर्जरी नहीं की जाती तो शायद मलाला की जान नहीं बचती।’ मलाला की बाईं भौंह के उपर गोली लगी थी और यह उसके सिर से होते हुए निकली थी।
पाकिस्तान की यह जाबांज लड़की महज 11 साल की उम्र में बीबीसी की उर्दू सेवा के लिए डायरी लिखकर चर्चा में आई थी।
मिनगोरा कस्बे में तालिबान ने लड़कियों के स्कूल जाने पर रोक लगाने का फरमान सुनाया तो इस साहसी लड़की ने उसका खुलकर विरोध किया। उसे 2011 में एक राष्ट्रीय शांति पुरस्कार भी दिया गया।
पाकिस्तान की सरकार ने मलाला के वालिद जियाउद्दीन यूसुफजई को बर्मिंघम स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में नौकरी दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 20:50