Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 13:16

इस्लामाबाद: मलाला युसूफजई को गोली मारने वाले संदिग्ध व्यक्ति की बहन ने पाकिस्तान की किशोरी मानवाधिकार कार्यकर्ता से माफी मांगते हुए कहा है कि उसके भाई ने परिवार का सिर शर्म से झुका दिया है ।
अपने 23 वर्षीय भाई अताउल्लाह खान की गतिविधियों का जिक्र करते हुए रिहाना हलीम ने कहा है कि कृपया मलाला को संदेश भिजवा दें कि मेरे भाई ने जो उसके साथ किया, मैं उसके लिए माफी मांगती हूं । हलीम ने सीएनएन को बताया, कि उसने हमारे परिवार को शर्मसार किया है । उसने जो किया ,उसके बाद हमारे परिवार का सब कुछ लुट गया। उसने नाकाबिले बर्दाश्त हरकत की है ।
हलीम ने कहा है कि मलाला मेरी बहन की तरह है । अपने पूरे परिवार की ओर से मैं मलाला के प्रति संवेदना जाहिर करती हूं । उम्मीद करती हूं कि वह जल्द ठीक होगी और जल्द से जल्द खुशहाल और सामान्य जिंदगी जिएगी।उसने साथ ही कहा है कि मैं उम्मीद करती हूं कि मलाला मुझे और मेरे परिवार को अपना दुश्मन नहीं मानेगी । अब अताउल्लाह से भाई के नाते मेरा कोई रिश्ता नहीं है ।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे 15 वर्षीय मलाला पर गोली चलाने के मामले में खान तथा दो अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं । मलाला को सिर पर गोली मारी गयी थी और अब उसका ब्रिटेन में एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ।
प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की थी और उग्रवादियों ने कहा था कि वे मलाला को फिर से निशाना बनाएंगे । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 13:16