मलाला को तो मरना ही होगा: पाकिस्तान तालिबान

मलाला को तो मरना ही होगा: पाकिस्तान तालिबान

मलाला को तो मरना ही होगा: पाकिस्तान तालिबानज़ी न्यूज ब्यूरो

इस्लामाबाद: 14 साल की पाकिस्तानी लड़की मलाला युसूफजाई पर हमले को लेकर तालिबान का एक और घिनौना बयान सामने आया है। तालिबान के प्रवक्ता एहसानउल्ला एहसा ने बीबीसी उर्दू से मंगलवार को कहा कि अगर मलाल बच भी गई तो भी उसकी जान बख्शी नहीं जाएगी। तालिबान के सीधा कहने का मतलब यही है कि वह उसे हर हाल में मारना चाहते हैं और वह आगे भी मलाला पर हमला कर सकते हैं।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तालिबान द्वारा 14 साल की पाकिस्तानी लड़की मलाला युसूफजाई पर किए गए जानलेवा हमले को घृणित, निंदनीय और दुखद बताते हुए इसे लेकर पाकिस्तान को मदद की पेशकश की है।

इससे पहले कल विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मलाला की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘वह पाकिस्तान के अपने इलाके में साहस के साथ लड़कियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते आयी है।’ हिलेरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें मलाला जैसी साहसी युवा महिलाओं की मदद करने के लिए कोशिश करनी चाहिए। कल के हमलों से लड़कियों के सामने मौजूद चुनौतियों का पता चलता है, चाहे वह गरीबी हो या हिंसा, उनके सामने मौलिक अधिकारों की चुनौतियां मौजूद हैं।’

पाकिस्तान ने मलाला युसुफज़ई पर गोली चलाने वालों से जुड़ी जानकारी देने वालों को एक करोड़ पाकिस्तानी रुपए बतौर इनाम देने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 09:14

comments powered by Disqus