Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 08:58

लंदन : पाकिस्तान की स्वात घाटी में पिछले वर्ष अक्तूबर में तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने ऑपरेशन के बाद पहली बार बोला । उन्होंने वीडियो के माध्यम से जारी बयान में कहा है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है । उन्होंने ‘दूसरी जिंदगी’ के लिए सभी का शुक्रिया किया ।
15 साल की मलाला ने कहा कि ऐसा नहीं लग रहा है कि मेरा बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ है । दूसरे वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि आज आप देख सकते हैं कि मैं जिंदा हूं। मैं बोल सकती हूं, मैं आपको देख सकती हूं, मैं सभी को देख सकती हूं और मैं रोजाना बेहतर हो रही हूं । यह सब लोगों की दुआओं से हो रहा है ।
मलाला ने कहा कि आपकी सबने पुरूषों, महिलाओं और बच्चों सभी ने मेरे लिए दुआएं की हैं । इन्हीं दुआओं की वजह से खुदा ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है । मैं खिदमत करना चाहती हूं । मैं लोगों की खिदमत करना चाहती हूं । मैं चाहती हूं कि सभी लड़कियां सभी बच्चे शिक्षित हों ।
मलाला ने अपने वीडियो संदेश में उर्दू और पोस्तो में बात की है । उन्होंने अमेरिका की एक गैर सरकारी संस्था की मदद से इस मकसद के लिए ‘मलाला फंड’ का गठन किया है ।
लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार मलाला पिछले साल नौ अक्तूबर को तालिबान के हमले में घायल हो गई थीं । पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की जोरदार पैरवी करने वाली मलाला को इसी सप्ताह नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किए जाने की खबरें हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 08:58