मलाला ने लंदन में स्कूल जाना शुरू किया

मलाला ने लंदन में स्कूल जाना शुरू किया

मलाला ने लंदन में स्कूल जाना शुरू कियालंदन : मलाला यूसुफजई अब फिर से स्कूल पहुंच गयी है। 15 वर्षीय इस पाकिस्तानी स्कूली छात्रा को अपने देश में लड़कियों के लिए शिक्षा के प्रसार के कारण तालिबान ने गोली मार दी थी। ब्रिटेन में उसके कई ऑपरेशन हुए और वह फिर से एक स्कूल जा रही है।

बर्मिंघम में लड़कियों के लिए एजबजस्टन हाई स्कूल की कक्षा में पहला दिन गुजारने के बाद उसने कहा कि मैं काफी उत्साहित हूं। स्कूल वापस जाने का मेरा सपना पूरा हुआ। मलाला ने कहा कि मैं चाहती हूं कि दुनिया की सभी लड़कियों को यह जरूरी मौका मिलना चाहिए। पाकिस्तान के सहपाठियों की कमी खल रही है। अब बर्मिंघम में नए दोस्त बनाना चाहती हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 08:27

comments powered by Disqus