मलाला ने समर्थन के लिए लोगों को कहा शुक्रिया

मलाला ने समर्थन के लिए लोगों को कहा शुक्रिया

मलाला ने समर्थन के लिए लोगों को कहा शुक्रिया लंदन : पाकिस्तान की किशोरी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने दुनियाभर के लोगों को उनकी प्रेरणा और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने वाली मलाला को तालिबान ने हमला करके घायल कर दिया था।

हमले के एक महीने बाद मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने उसकी ओर से संदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि वह अपने जीवन और मजबूत बने रहने में मदद करने के लिए शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहती है।

पन्द्रह वर्षीय मलाला का बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके पिता, मां और दो भाई दिन में दो बार मलाला से मिलते हैं।

मलाला के पिता ने ‘यूनीवर्सिटी हास्पीटल्स बर्मिंघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट’ द्वारा जारी बयान में कहा, ‘वह चाहती है कि मैं सबको यह बताऊं कि वह दुनियाभर के उन पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की एहसानमंद और खुश है जो उसे स्वस्थ देखना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा,‘हम दुनियाभर के लोगों की तहेदिल से दी गईं बधाइयों को महसूस करते हैं।’ मलाला के 15 अक्तूबर को बर्मिंघम में आने के बाद से उसे हजारों उपहार, कार्ड और समर्थन संदेश मिले हैं। सात हजार से अधिक लोगों ने अस्पताल के संदेश पट पर उसके लिए संदेश लिखा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 21:57

comments powered by Disqus