मलाला पर हमला करने वालों की सूचना देने पर एक करोड़ का ईनाम

मलाला पर हमला करने वालों की सूचना देने पर एक करोड़ का ईनाम

मलाला पर हमला करने वालों की सूचना देने पर एक करोड़ का ईनामइस्लामाबाद : पाकिस्तान के अधिकारियों ने तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली 14 वर्षीय साहसी लड़की मलाला यूसुफजई पर हुए हमले के मामले में हमलावरों की जानकारी देने पर एक करोड़ रुपये के ईनाम का एलान किया है।

खबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने आज शाम संवाददाताओं से कहा कि मलाला पर हमला करने वालों के बारे में सूचना देने पर प्रांतीय सरकार एक करोड़ रुपये का ईनाम देगी। उन्होंने कहा कि यह जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

अस्पताल में मलाल से मुलाकात के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और इन लोगों को न्याय की जद में लाया जाएगा। मलाला पर कल स्वात में कुछ लोगों ने हमला किया था। इसमें वह घायल हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 22:42

comments powered by Disqus