Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 19:45

लंदन : लड़कियों के लिए तालीम की हिमायत करने पर तालिबान के जानलेवा हमले में गंभीर रूप घायल पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के बारे में ब्रिटेन के चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर और सामान्य है तथा उस पर इलाज का असर हो रहा है।
डॉक्टरों ने शुक्रवार को कहा था कि वह सहारा लेकर खड़ी हो सकती है और लिख सकती है।
बर्मिंघम स्थित क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, कल जारी विस्तृत जानकारी के बाद से अभी तक मलाला की हालत में कोई विशेष परिवर्तन नहीं है। उनकी हालत स्थिर और सामान्य है तथा उस पर इलाज का असर हो रहा है।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर डेव रोजर ने कल कहा था कि 14 वर्षीय मलाला को उनके अगले ऑपरेशन से पहले बहुत आराम की जरूरत है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, मलाला दूसरों की मदद से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं।
डा. रोजर ने कहा था, मलाला में अभी भी संक्रमण के कुछ संकेत मिल रहे हैं। उस जगह पर जहां उसे गोली लगी थी। यह हमारी सबसे बड़ी चिंता है। यह बहुत स्पष्ट है कि अभी तक वह पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं हैं । हालांकि उस पर इलाज का असर हो रहा है।
स्कूल से वापस लौट रही मलाला को 11 दिन पहले स्वात घाटी में तालिबान ने गोली मारी थी। उसके सिर और गर्दन में गोली लगी है। इस हमले में मलाला की दो सहेलियां भी घायल हो गई थीं । मलाला को 15 अक्तूबर को रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल से बेहतर और आगे के इलाज के लिए ब्रिटेन के बर्मिंघम स्थित क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल लाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 19:45