मलाला ब्रिटेन को बनाएंगी अपना स्थाई ठिकाना ?

मलाला ब्रिटेन को बनाएंगी अपना स्थाई ठिकाना ?

मलाला ब्रिटेन को बनाएंगी अपना स्थाई ठिकाना ? लंदन : पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए आंदोलन चलाने पर पाकिस्तानी तालिबान के हमले का शिकार होने वाली मलाला यूसुफजई ब्रिटेन में अपना स्थाई ठिकाना बनाने की सोच रही हैं।

ज्ञात हो कि लड़कियों की शिक्षा के लिए जागरूकता फैलाने पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने गत नौ अक्टूबर को मलाला को गोली मार दी थी। इसके बाद मलाला का इलाज लंदन के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है कि मलाला के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक मलाला के माता-पिता एवं दो भाई पिछले महीने लंदन पहुंचे ताकि वे उसके साथ रह सकें।समाचार पत्र के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने मलाला के पिता जियाउद्दीन को बृमिन्घम स्थित अपने दूतावास में नौकरी की पेशकश की है।

एक सूत्र ने बताया,‘पाकिस्तान में मलाला के पिता के अध्यापक एवं प्रशासकीय अनुभवों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि उन्हें दूतावास में काउंसलर अथवा प्रशासकीय सहायक बनाना सबसे उपयुक्त होगा।’

सूत्र के मुताबिक,‘अभी यह अनुबंध एक वर्ष के लिए है। पाकिस्तान की सरकार उन्हें बृमिन्घम में एक आवास और कार उपलब्ध कराएगी। ऐसा करना पाकिस्तान की सरकार अपना कर्तव्य समझती है क्योंकि मलाला के परिवार के लिए पाकिस्तान में स्थितियां काफी खतरनाक हैं।’

उल्लेखनीय है कि मलाला का परिवार अभी पर्यटक वीजा पर ब्रिटेन में हैं और इस वीजा की अवधि मार्च 2013 में समाप्त हो जाएगी।

First Published: Sunday, November 25, 2012, 19:39

comments powered by Disqus