Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 16:45

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में महिला अधिकारों की हिमायती किशोरी मलाला यूसुफजई की हत्या की अपनी कोशिश के मीडिया कवरेज से नाराज प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान ने देश में पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों को निशाना बनाने की योजना बनाई है।
बीबीसी उर्दू की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी तालिबान प्रमुख हकीमुल्ला महसूद ने पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में अपने अधीनस्थों को मीडिया संगठनों को निशाना बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किया है।
गृहमंत्री के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने महसूद और नदीम अब्बास उर्फ इंतकामी नाम के उसके एक अधीनस्थ के बीच फोन पर हुई बातचीत सुनी। इसमें तालिबान प्रमुख द्वारा अब्बास को मीडिया संगठनों पर हमले के लिए निर्देश देते हुए सुना गया।
महसूद ने अब्बास को कराची, लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और अन्य शहरों में स्थित मीडिया संगठनों के कार्यालयों को निशाना बनाने का निर्देश दिया।
मलाला पर हुए हमले के बाद तालिबान की निंदा कर रहे मीडिया संगठन और शख्सियतें इस तरह के हमलों के केंद्र में हैं।
गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान में मीडिया संगठनों के कार्यालयों की सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 16:45