मलाला हम सभी के लिए एक प्रेरणा : अमेरिका

मलाला हम सभी के लिए एक प्रेरणा : अमेरिका

मलाला हम सभी के लिए एक प्रेरणा : अमेरिकावाशिंगटन : पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने वाली बहादुर लड़की मलाला यूसुफजई की प्रशंसा करते हुए अमेरिका ने शुक्रवार कहा कि मलाला हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। ब्रिटेन में मलाला का सर्जरी होने वाला है।

तालिबान आतंकवादियों ने मलाला के सिर में गोली मार दी थी। इसके बाद उनका इलाज बर्मिंघम के एक अस्पताल चल रहा था। अस्पताल से मलाला को अस्थाई रूप से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने प्रत्रकारों से कहा,‘हमारी संवेदना एवं प्रार्थना मलाला के साथ हैं। मलाला का साहस हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।’

नूलैंड अस्पताल से मलाला को छुट्टी दिए जाने पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 20:57

comments powered by Disqus