मलावी के राष्ट्रपति का हार्ट अटैक से निधन - Zee News हिंदी

मलावी के राष्ट्रपति का हार्ट अटैक से निधन

ब्लानटायर: मलावी के राष्ट्रपति बिंगू वा मुथारिका की दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार तड़के मौत हो गयी । सरकार ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन राजधानी लिलोंगवे में अस्पताल के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि आधी रात के बाद दिल का दौरा पडने के बाद उन्हें अस्पताल ले लाया गया जहां दो घंटे बाद उन्होंने दम तोड दिया ।

 

सरकारी रेडियो ने बताया कि शुक्रवार सुबह 78 वर्षीय मुथारिका को शव लेपन के लिये विमान से दक्षिण अफ्रीका ले जाया गया ।

 

राजधानी लिलोंगवे के हवाईअड्डे में संवाददाताओं ने बताया कि विमान रवाना होते वक्त उन्हें वहां से हटा दिया गया । न तो दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने और न ही जोहान्सबर्ग में अस्पताल के सूत्रों ने मुथारिका के बारे में कोई टिप्पणी की । उन्होंने कहा कि केवल मलावी की सरकार ही राष्ट्रपति के बारे में कुछ बताने के लिये अधिकृत है।

 

मलावी के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति की मृत्यु पर उप राष्ट्रपति उनकी जगह लेते हैं । इस समय जोयसे बांदा देश की उप राष्ट्रपति हैं । लेकिन उनका देश के शीर्ष पद पर आने से राजनीतिक तनाव उत्पन्न हो सकता है क्योंकि मुथारिका ने उन्हें 2010 में सत्तारूढ़ पार्टी से बर्खास्त कर दिया था क्योंकि वह अपनी जगह अपने भाई को उत्तराधिकारी बनाना चाहती है ।  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 15:59

comments powered by Disqus