मलेशिया में जातीय भारतीय की गोली मारकर हत्या

मलेशिया में जातीय भारतीय की गोली मारकर हत्या

कुआलालंपुर : मलेशिया के दक्षिणी राज्य जोहोर में एक जातीय भारतीय की उसके परिवार के सामने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह मंदिर में पूजा अर्चना कर रहा था।

मीडिया की खबरों में कहा गया है कि 37 वर्षीय पशु पालक के. जगन्नाथन के सीने में कई गोलियां मारी गईं जिससे उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर आए दो हमलावर कल शाम जोहोर के नुसाजया स्थित श्री महारियामन मंदिर पर रूके और जगन्नाथन पर गोलीबारी कर दी।

जगन्नाथन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह 10 लोगों के समूह में शामिल था। ये लोग घटना के समय विशेष पूजा अर्चना कर रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 13:36

comments powered by Disqus