मशहूर गायिका बनेगी चीन की प्रथम महिला नागरिक

मशहूर गायिका बनेगी चीन की प्रथम महिला नागरिक

मशहूर गायिका बनेगी चीन की प्रथम महिला नागरिकबीजिंग : माओ के दौर के बाद चीन अब एक मशहूर प्रथम महिला का स्वागत करने को तैयार है। सीपीसी के नए प्रमुख शी चिनफिंग की पत्नी एक मशहूर गायिका हैं। पेंग लियुआन (49) चिनफिंग की दूसरी पत्नी हैं। जब चिनफिंग शियामेन के डिप्टी मेयर थे तब कुछ महीनों के प्रेम संबंध के बाद दोनों का विवाह हुआ था।

देश भर में एक प्रसिद्ध गायिका के रूप में मशहूर पेंग से चिनफिंग की शादी ने उन्हें भी काफी लोकप्रिय बना दिया। दशकों तक पेंग ने सरकारी टेलीविजन पर देशभक्ति के गीतों को गाकर लोकप्रियता बटोरी। दोनों की बेटी शी मिंग्जे का जन्म 1992 में हुआ था जो अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। विश्लेषकों का मानना है कि तीन दशकों में पहली बार ऐसा हो रहा है जब चीन को एक प्रसिद्ध और सक्रिय प्रथम महिला मिलेगी। देश में माओत्से तुंग के अलावा किसी और राष्ट्र प्रमुख की पत्नी ने कोई सार्वजनिक भूमिका नहीं निभाई।

हालांकि शादी के बाद पेंग ने अपनी गायकी के प्रदर्शन कम कर दिए हैं। माओ की पत्नी जियांग क्विंग भी एक अभिनेत्री थीं और माओ की मौत के बाद सत्ता हासिल कर वह भी शक्तिशाली बन गईं थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 20:31

comments powered by Disqus