`मस्जिदों और गिरजाघरों पर हमला स्वीकार करने योग्य नहीं`

`मस्जिदों और गिरजाघरों पर हमला स्वीकार करने योग्य नहीं`

`मस्जिदों और गिरजाघरों पर हमला स्वीकार करने योग्य नहीं`लंदन : ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि मिस्र में किसी भी तरह की हिंसक घटनाओं की उनका देश निंदा करता है, चाहे वह सुरक्षाबलों या प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हो। ब्रिटेन ने कहा कि मस्जिदों और गिरजाघरों पर हमला ‘बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य’ नहीं है।

लंदन स्थित विदेश विभाग के कार्यालय ने कहा कि हेग ने ये बातें मिस्र के अपने समकक्ष नबील फहमी के साथ फोन पर बातचीत में कही। मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच इस दुखद हिंसा को लेकर बातचीत हुई। उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री ने सुरक्षा बलों या कुछ प्रदर्शकारियों की तरफ से की जाने वाली किसी भी हिंसक घटना पर ब्रिटेन की तरफ से कड़ी आपत्ति जताई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 13:22

comments powered by Disqus