Last Updated: Friday, January 27, 2012, 13:56
दावोस : म्यामां को महान बदलाव की दहलीज पर खड़ा बताते हुए वहां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से उनके देश में चल रहे महत्वपूर्ण राजनीतिक सुधारों के प्रयासों का समर्थन करने की अपील की। नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी की महासचिव ने यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में वीडियो संबोधन में कहा कि उन्हें अपने देश में महान बदलाव की संभावना नजर आ रही है।
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित 66 वर्षीय नेता सू की ने कहा, ‘शांति एवं स्थायित्व, विकास एवं समृद्धि के लिए संघषर्रत म्यामां तथा अन्य राष्ट्रों एवं समाजों के हितों को जो बढ़ावा देना चाहते हैं, उन सभी से मैं अपना अगला महत्वपूर्ण कार्य हाथ में लेने के हमारे प्रयासों का समर्थन करने की अपील करना चाहूंगी क्योंकि इस कार्य से क्षमता और पूर्ति का अंतर मिटेगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 19:39