Last Updated: Monday, April 23, 2012, 09:39
देहरादून: देहरादून स्थित सैन्य अस्पताल में एक महिला अधिकारी ने सेना के ही एक अन्य अधिकारी पर उसके साथ शारीरिक शोषण करने और धोखाधडी का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैंट थाने में दर्ज की गयी शिकायत में तलाकशुदा महिला सैन्य अधिकारी ने एक अन्य अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी करने से इन्कार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, महिला सैन्य अधिकारी ने आरोप लगाया कि उसने उस सैन्य अधिकारी के साथ मंदिर में शादी भी की थी और जब शादी को पंजीकृत करवाने के लिये कहा तो सैन्य अधिकारी ने इन्कार कर दिया, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था। सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 15:10