महिला के हाथ लगा 470 करोड़ का जैकपॉट

महिला के हाथ लगा 470 करोड़ का जैकपॉट

न्यूयॉर्क : कोरिया की ‘राइस वाइन’ की बोतल खरीदने वाली न्यूयॉर्क की एक महिला को अंदाजा भी नहीं था कि उसे शराब की इस बोतल के साथ और क्या मिलने वाला है। महिला को शराब की बोतल के साथ ‘मेगा मिलियन जैकपॉट’ के रूप में 8.5 करोड़ डॉलर या 470 करोड़ रुपए का इनाम मिला। जिन ओक चोई ने एक जुलाई को ‘स्टैटेन आइलैंड’ की एक शराब की दुकान से शराब की बोतल और एक जैकपॉट टिकट की खरीदारी की।

जिन का कहना है कि बुधवार को अपने चैक लेने के बाद वह बहुत आश्चर्यचकित थी। कर की राशि निकालने के बाद जिन को कुल 4.04 करोड़ डॉलर (225 करोड़ रुपए) की राशि मिली है। ‘द डेली न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार 54 वर्षीय जिन ने अपने बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। जिन ने कहा कि वह अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाना चाहती हैं और अपने लिए एक बड़ा घर खरीदना चाहती हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 18:05

comments powered by Disqus