Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 16:35
कुआलालम्पुर : मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर महिला बॉसों को कुछ टिप्स दी गई हैं जिनमें अपने पुरुष कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श करना और ‘अपने अहम को प्रदर्शित नहीं करना’ शामिल हैं। इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े मेडिकटीवी फेसबुक पेज पर महिलाओं को बताया गया है कि अच्छा बॉस बनने के लिए उन्हें कौन सी आठ टिप्स पर काम करना चाहिए। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने इसे ‘सैक्सी’ और ‘भेदभावपूर्ण’ करार देकर विवाद खड़ा कर दिया है। इन दिशा निर्देशों पर हंगामा शुरू होने से पूर्व बच्चों की देखभाल विषय पर आधारित एक सेमीनार में ऐसे कुछ विशेष टिप्स बताए गए थे जिनके आधार पर माता-पिता काफी पहले ही यह पता लगा सकते हैं कि बच्चे में समलैंगिक प्रवृति तो नहीं है।
मलेशियाई भाषा में लिखे गए इन टिप्स में महिला बॉसों से कहा गया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेश देते समय आदेशात्मक भाषा का इस्तेमाल नहीं करें और उनका दिल जीतने की कोशिश करें। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद को इससे अलग कर लिया है। उप स्वास्थ्य मंत्री रोसना अब्दुल राशिद शिरलिन ने कहा कि मेडिकटीवी ने इस पोस्ट के लिए माफी मांग ली है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 16:35