मां के 20 KG सोने के जेवरात लेकर प्रेमी संग भागी बेटी, पकड़ी गई

मां के 20 KG सोने के जेवरात लेकर प्रेमी संग भागी बेटी, पकड़ी गई

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक लड़की और उसके पाकिस्तानी प्रेमी को लड़की की मां के 20 किलोग्राम सोने के जेवरात की लूट तथा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार 20 साल की लड़की एक टैक्सी में इस तरह से सवार होकर भागी कि उसकी मां को लगा कि उसका अपहरण हो गया है।

बाद में पता चला कि लड़की और उसके प्रेमी पांच करोड़ रुपये की कीमत के जेवरात को साथ लेकर किसी दूसरे देश में बसना चाहते थे। लड़की की पहचान एनकेडी तथा उसके प्रेमी की पहचान एमएएम के रूप में की गई है। खबरों में कहा गया है कि लड़की की मां इन जेवरात को भारत ले जाने के लिए शारजाह सीमाशुल्क विभाग में दस्तावेज तैयार करा रही थी और उसी वक्त लड़की वहां से भागी।

पुलिस का कहना है कि लड़की की मां ने सूचित किया कि उनकी बेटी लापता हो गई है, लेकिन बाद में पता चला कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। बाद में लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 15:23

comments powered by Disqus