मां ने 7 माह की बच्ची का गला घोंटा

मां ने 7 माह की बच्ची का गला घोंटा

लंदन : गांजे के नशे की आदि एवं मानसिक तौर पर अस्थिर एक मां ने अपनी सात माह की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। अपनी सबसे अच्छी सहेली के साथ पति के संबंधों के बारे में जानने के बाद महिला गांजे का नशा करने लगी थी।

यह जानने के बाद कि 18 महीने के प्रेम प्रसंग में उसके पति ने उसकी सहेली को गर्भवती कर दिया, 32 वर्षीय कार्ले जैक्स मानसिक तनाव और नशे की शिकार हो गई थी।

‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, पिछले वर्ष अक्तूबर में उसके अपनी सात माह की बेटी स्काई की गला घोंट कर हत्या कर दी । उसके बाद उसने अपनी कलाई और गर्दन काट ली। लिसेस्टर क्राउन कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए सात जून को कहा कि जैक्स को सजा से ज्यादा इलाज की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 23:31

comments powered by Disqus