Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 14:30
लंदन: ब्रिटेन में एक मां ने अपने बच्चों का गला घोंटकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। उन्हें मारने के बाद वह स्पेनिश रिसॉर्ट टाउन लॉरेट दा मार में पूरी रात उनके शवों को अपने सीने से लगाकर बैठी रही।
लियाने स्मिथ ने अदालत को बताया कि उसने अपनी पांच साल की बच्ची रेबेका और ग्यारह महीने के बच्चे डेनियल को मारने के लिए प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल किया।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ ने बताया कि उसने डेनियल की गरदन तक बैग को खींचकर तब तक दबाए रखा जब तक वह मर नहीं गया। इसके बाद उसने अपनी बेटी के साथ भी ऐसा ही किया।
स्मिथ ने बताया कि उसने अपने बच्चों को इसलिए मार डाला क्योंकि उसे डर था कि समाज सेवा वाले लोग उसके साथी मार्टिन स्मिथ के गिरफ्तार हो जाने के बाद अब उसके बच्चों को भी उससे छीन लेंगे। मार्टिन स्मिथ बच्चों के साथ यौन अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।
मार्टिन और लियाने 2007 के दिसंबर में स्पेन चले गए थे लेकिन 2010 में मार्टिन को ढूंढ लिया गया था। इसके बाद ब्रिटेन में मुकदमे का सामना करने के लिए उसे वहां से ब्रिटेन भेज दिया गया।
अभियोजन पक्ष ने 17 जून को लियाने के लिए 38 साल कैद की मांग की जबकि बचाव पक्ष का कहना था कि उसकी मानसिक हालत के आधार पर निर्णय लिया जाए। इस मामले में मुकदमा अभी भी जारी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 14:30