Last Updated: Friday, June 1, 2012, 13:39
लंदन : दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन का मध्य नाम टर्ड था। `पॉप संगीत का बादशाह` नाम से मशहूर जैक्सन द्वारा अपनी पूर्व पत्नी लीजा मैरी प्रेस्ले को लिखे खत से यह खुलासा हुआ है।
वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक जैक्सन ने 1994 में प्रेस्ले से विवाह किया था और उनकी शादी 1996 तक ही चल सकी। प्रेस्ले को लिखे इस खत पर जैक्सन के हस्ताक्षर हैं। हाथ से लिखे गए इस खत में जैक्सन ने लिखा है कि उन्हें नींद की बहुत जरूरत है।
उन्होंने लिखा कि उन्हें आराम चाहिए, वह चार दिन से सोए नहीं हैं और फोन व व्यवसायिक लोगों से दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य की देखभाल चाहते हैं। इस खत को म्यूजिक आइकंस बिक्री में नीलामी के लिए रखा गया था लेकिन बाद में प्रेस्ले के अनुरोध पर उसे वहां से हटा लिया गया।
First Published: Friday, June 1, 2012, 13:39