माइकल मूर ने ओबामा के समर्थन में बनाया वीडियो

माइकल मूर ने ओबामा के समर्थन में बनाया वीडियो

माइकल मूर ने ओबामा के समर्थन में बनाया वीडियोलॉस ऐंजिलिस : ऑस्कर विजेता वृतचित्र फिल्म निर्माता माइकल मूर ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के समर्थन में एक विज्ञापन तैयार किया है जिसमें बुजुर्ग लोगों को ओबामा के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए दिखाया गया है।

मूवओनडाटओआरजी के लिए बनाए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि वरिष्ठ नागरिकों का एक समूह ओबामा के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए युवा मतदाताओं से अपील कर रहा है कि वे आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के समर्थन में वोट दें। 58 वर्षीय मूर एक उदारवादी प्रकृति के फिल्म निर्माता और समालोचक हैं जिन्होंने ‘फारेनहाइट 9/11 ’ जैसी सर्वाधिक कमाई करने वाले डाक्यूमेंट्री बनायी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 16:25

comments powered by Disqus