Last Updated: Monday, October 31, 2011, 08:43
वॉशिंगटन : नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप झेल रहे इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का नाम मानव तस्करी से जुड़ी एक अमेरिकी रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
समाचार पत्र द डेली टेलीग्राफ के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग की इस साल की मानव तस्करी से जुड़ी रिपोर्ट में बर्लुस्कोनी का नाम शामिल किया गया है। इसमें उनकी पार्टियों और उनमें नाबालिग लड़की के शामिल होने का जिक्र किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘फरवरी, 2011 में न्यायाधीशों ने कथित यौन उत्पीड़न के मामले में सुनवाई करने का फैसला किया था। उन पर मोरक्को मूल की एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है।’
अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट में हर साल मानव तस्करी से जुड़े पूरी दुनिया के आंकड़ों को जगह दी जाती है। इसमें सरकारी, गैर सरकारी और जांच से जुड़े तथ्य भी पेश किए जाते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 14:14