मानवरहित अमेरिकी यान प्रशांत महासागर में गिरा

मानवरहित अमेरिकी यान प्रशांत महासागर में गिरा

वाशिंगटन: एक मानवरहित अमेरिकी प्रायोगिक वायु यान हाइपरसोनिक (ध्वनि की गति से तेज गति) परीक्षण उड़ान में विफल हो गया और प्रशांत महासागर में गिर गया। अमेरिकी वायु सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक्स-51ए वेवराइडर नामक यह वायु यान मंगलवार को छह मैक (करीब 7,300 किलोमीटर प्रति घंटा) की गति हासिल करने में नाकाम रहा।

वायु सेना ने बताया कि बी-52 जहाज के जरिए इसे हवा के बीचोंबीच ले जाकर सफलतापूर्वक उड़ान दिलवाई गई थी लेकिन 16 सेकेंड्स के अंदर ही इसे नियंत्रित करने वाले फिंस में खराबी आ गई। इस तरह यह परीक्षण उड़ान विफल हो गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 09:04

comments powered by Disqus