Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 21:20
बीजिंग : चीन के सबसे बड़े मानवरहित हेलीकॉप्टर का परिचालन सभी जरूरी परीक्षण उड़ानों के कामयाब होने के बाद आज से आरंभ हो गया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित होने वाले यह हेलीकॉप्टर अब पूरी तरह से परिचालनरत है। इसका परिचालन शानदोंग प्रांत में किया जा रहा है। यह हेलीकॉप्टर 3,000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ने और 161 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ने में सक्षम है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 21:20